Welcome To Our College
इस क्षेत्र में शिक्षा के आभाव को देखते हुए परम पूजनीय पिताजी स्व० श्री भारत प्रसाद यादव संस्थापक भारत कमला इण्टर कॉलेज पनकी खुर्द का एक सपना था कि इस क्षेत्र में निर्धन छात्र/छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए एक महाविद्यालय खोला जाये । उन्ही के सपनो को साकार करते हुए जगदीश प्रसाद यादव शिव कुमार सिंह यादव महाविद्यालय, बेड़नापुर विकास खंड नकहा (लखीमपुर खीरी) के भवन का निर्माण 23 नवंबर 2013 को प्रारम्भ हुआ । परम पूजनीय माताजी श्रीमती कमला देवी प्रबंधक एवं आदरणीय भाईसाहब श्रीमान जगदीश प्रसाद यादव के द्रढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम से अल्प समय में महाविद्यालय के भव्य भवन का निर्माण पूर्ण हुआ । जो एक असंभव कार्य था । दिनांक 28 फरवरी 2015 को इस महाविद्यालय को कला एवं विज्ञान संकाय की मान्यता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर द्वारा प्रदान की गयी ।